अल्मोड़ा के अस्पतालों में होगी डॉक्टरों की कमी……. जानिए कारण

अल्मोड़ा। जिले के अस्पतालों में मार्च के अंत तक चिकित्सकों की कमी देखने को मिल सकती है। बता दे कि यदि अनुबंध नहीं बढ़ाया गया और चिकित्सकों की नियुक्ति नहीं हुई तो अस्पताल में डॉक्टरों की कमी देखने को मिलेगी। अल्मोड़ा जिले के अस्पताल पहले से ही चिकित्सकों की कमी के कारण बदहाल है और आचार संहिता में दिक्कत और भी बढ़ गई है इस महीने जिले के अस्पतालों में तैनात 150 से चिकित्सकों का अनुबंध खत्म हो जाएगा और उनकी नई नियुक्ति आचार संहिता के चलते नहीं हो पाएगी ऐसे में जिले के अस्पतालों में कई चिकित्सकों के पद खाली हो जाएंगे।

जिला ,महिला ,रानीखेत ,सोमेश्वर चिकित्सालय समेत अन्य सीएचसी, पीएचसी में चिकित्सकों की कमी को दूर करने के लिए अनुबंध पर चिकित्सकों की तैनाती की गई है मगर 31 मार्च को यह अनुबंध समाप्त होने वाले हैं इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के चिंता और भी अधिक बढ़ जाएगी। जिले में 171 स्थाई चिकित्सकों के पद रिक्त हैं और अब अनुबंध खत्म होने पर अस्पतालों में और भी अधिक चिकित्सकों की कमी देखने को मिल सकती हैं जिसका असर मरीजों की सेहत पर पड़ेगा। मरीज को मैदानी अस्पतालों की ओर दौड़ लगानी होगी तथा अल्मोड़ा में चिकित्सकों की कमी के कारण काफी समस्याएं उत्पन्न हो सकती है।