
उत्तराखंड राज्य में जल्द ही केदारनाथ यात्रा शुरू होने वाली है। बता दें कि अगामी 10 मई 2024 को केदारनाथ की यात्रा का शुभारंभ हो जाएगा और लोक निर्माण विभाग द्वारा केदारनाथ पहुंचने के लिए गौरीकुंड केदारनाथ पैदल मार्ग पर बर्फ की सफाई की जा रही है यदि मौसम सही रहा तो आगामी एक अप्रैल से केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएंगे। लोक निर्माण विभाग के 70 मजदूरों का दल गौरीकुंड केदारनाथ पैदल मार्ग पर बर्फ साफ करते हुए रास्ता बनाने में जुट गया है और 25 मार्च तक धाम पहुंच जाएगा इस यात्रा काल में केदारनाथ में सरस्वती नदी पर पुल बीकेटीसी भवन और अस्पताल का निर्माण पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
यात्रा शुरू होने से पहले सभी कार्य संपन्न किए जाने हैं और यात्रा मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। यात्रा में बेहतर सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के संचालन के लिए रुद्रपुर ,गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग को सीसीटीवी कैमरा लैस किया जाएगा। यहां हाईवे कुंड से गौरीकुंड तक 50 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और कमरों के संचालन के लिए कंट्रोल रूम भी बनाए जाएंगे। जिसमें से एक कंट्रोल रूम रुद्रप्रयाग और दूसरा सोनप्रयाग में होगा तथा यात्रा शुरू होने से एक सप्ताह पहले ही सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली जाएंगी।
