उत्तराखंड राज्य में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लगातार बड़े झटके मिल रहे हैं। बता दें कि उत्तराखंड में मनीष खंडूरी के पार्टी छोड़ने के बाद अब लगातार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं। बीते तीन दिनों में ही आठ नेताओं ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है।
आज रविवार को बद्रीनाथ विधायक और पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी ने भी कांग्रेस पार्टी छोड़ दी है और वही टिहरी से विधानसभा का चुनाव लड़ चुके वरिष्ठ नेता धन सिंह नेगी ने भी कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। राजेंद्र भंडारी ने दिल्ली में भाजपा ज्वाइन कर ली है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मंत्री पीयूष गोयल, पौड़ी सीट से उम्मीदवार अनिल बलूनी और उत्तराखंड बीजेपी प्रभारी दुष्यंत गौतम द्वारा उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई गई और बीते शुक्रवार को पूर्व विधायक विजय पाल तथा पुरोला विधायक ने भी कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था वही चर्चित चेहरा मानी जाने वाली अनुकृति गुसाई ने भी बीते शनिवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है।