Uttarakhand:- दुर्घटनाग्रस्त हुआ ग्रामीण वाहन…. एक की मौत, 10 घायल

उत्तराखंड राज्य में सड़क दुर्घटनाओं के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं। बता दें कि एक ऐसा ही मामला चमोली से सामने आया है जहां अंत्येष्टि से घर लौट रहे ग्रामीणों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दौरान एक की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। नारायणबगड़ के नलगांव कफोली बमियाल निर्माणाधीन मोटर मार्ग में मैक्स दुर्घटनाग्रस्त हो गई और इस दौरान 10 लोग घायल हो गए तथा एक की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक यह लोग अंत्येष्टि से आए थे और अपने घर लौट रहे थे इसी दौरान वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सभी घायलों को कर्णप्रयाग उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा दो की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।