Uttarakhand:- पौड़ी में जल्द बनेगा तारामंडल और पर्वतीय संग्रहालय….. अनिल बलूनी ने दी सौगात

लोकसभा चुनाव से पहले पौड़ी को बड़ी सौगात मिली है। बता दे कि दुनिया के खगोल प्रेमियों के लिए बहुत ही बड़ी खुशी की खबर यह है कि जल्द ही पौड़ी में तारामंडल और पर्वतीय संग्रहालय बनकर तैयार होगा। जिला मुख्यालय पौड़ी में राज्यसभा के सांसद व गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने तारामंडल और माउंटेन म्यूजियम का शिलान्यास किया। इस दौरान उनका कहना था कि तारामंडल और माउंटेन म्यूजियम देश के पहले सीडीएस जनरल विपिन रावत को समर्पित है और जल्द ही यह संग्रहालय बनकर तैयार होगा जो कि देश विदेश के खगोल प्रेमियों को आकर्षित करेगा।

इससे क्षेत्र की आर्थिकी व विकास में भी काफी विकास होगा और पार्टी व प्रधानमंत्री ने जिस विश्वास के साथ मुझे प्रत्याशी घोषित किया है इस विश्वास के साथ मैं जनता के बीच आया हूं तथा छोटे से गांव के युवा को राज्यसभा भेज कर लोकसभा का टिकट दिया यह मेरे लिए काफी गर्व की बात है। उन्होंने अपने इन शब्दों के साथ जनता के बीच अपनी बात रखी और कहा कि पांचो सीटों पर प्रचंड बहुमत भाजपा हासिल करेगी।