
उत्तराखंड राज्य में अक्सर सड़क हादसे देखने को मिलते हैं। बता दें कि ऐसा ही मामला चकराता से सामने आया है जहां पर वाहन खाई में गिर गया और इस दौरान तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। दुर्घटना में कार सवार तीन लोगों की जान चली गई।
मृतक उत्तर प्रदेश के पीलीभीत व बदायूं के रहने वाले बताए जा रहे हैं। कालसी चकराता मोटर मार्ग पर छावनी बाजार और छावनी परिषद कार्यालय के बीच एक कार 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई और इस दुर्घटना के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई।यह छह लोग निजी कार से सवार होकर चकराता घूमने के लिए आए थे मगर यह हादसा हो गया। रात करीब 9:30 बजे कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची तथा उस समय खाई में दो लोग मृत अवस्था में पाए गए इसके बाद एक अन्य व्यक्ति का शव बरामद हुआ।