Uttarakhand:- राज्य में सामने आया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल….. 10 आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के हुए तबादले

राज्य में बुधवार की देर रात को शासन ने चार आईएएस और 6 पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। बता दे कि इस मामले में आदेश दे रात को जारी किए गए। बुधवार देर रात को कई अधिकारियों के स्थानांतरण राज्य सरकार द्वारा कर दिए गए हैं इसमें से कुछ अधिकारियों को अतिरिक्त कार्य भार भी दिया गया है हरिचंद से सचिव मानव अधिकार आयोग का प्रभार हटा लिया गया है वह सचिव धर्मस्य एवं संस्कृति पंचायत राज बने रहेंगे। इसके अलावा दीपेंद्र कुमार चौधरी को सचिव मानव अधिकार आयोग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

आशीष भटगाई को निदेशक समाज कल्याण के साथ निदेशक प्रशासन पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय का प्रभार सौंपा गया है और अतर सिंह को आवास विभाग सौंपा गया है तथा उनसे अपर सचिव गृह विभाग का प्रभार हटा लिया गया है। मोहम्मद नासिर से अन्य विभाग लेकर संयुक्त निदेशक उत्तराखंड प्रशासन अकादमी नैनीताल का प्रभार उन्हें दिया गया है और उधम सिंह नगर के अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय को सचिव जिला विकास प्राधिकरण का प्रभार मिला है। उधम सिंह नगर के डिप्टी कलेक्टर व भूमि अधिग्रहण के सक्षम प्राधिकारी कौस्तुभ मिश्र से सचिव जिला विकास प्राधिकरण उधम सिंह नगर का पदभार ले लिया गया है इस तरह से कई अधिकारियों का स्थानांतरण करते हुए उनके पदभार में कमी या बढ़ोतरी की गई है।