
उत्तराखंड राज्य में अक्सर जंगली जानवरों और मनुष्यों के बीच संघर्ष देखने को मिलता है। बता दे कि एक ऐसी खबर चमोली से सामने आई है जहां रिश्तेदारी में जा रहे तीन युवकों पर भालुओं के झुंड ने हमला कर दिया और उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया।
चमोली जनपद के नंदानगर ब्लॉक के गांव के तीन युवाओं पर भालुओं के झुंड ने हमला कर दिया जिसमें से दो घायलों का जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में फिलहाल इलाज चल रहा है।यह युवक गांव में ही रिश्तेदारी में जा रहे थे और तभी अचानक भालुओं के झुंड ने उन पर हमला कर दिया। वर्तमान समय में ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत न सिर्फ गुलदार बल्कि जंगली सूअर और भालुओं की भी दहशत फैली हुई है।