Uttarakhand:-लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रत्याशी नहीं कर पाएंगे इस वस्तु का इस्तेमाल…… पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में आगामी लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान अब प्रत्याशी सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। चुनाव प्रचार सामग्री में सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं होगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में लोकसभा के आगामी सामान्य निर्वाचन के लिए प्रदेश के समस्त मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों एवं पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ बैठक की गई।

बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा अपील की गई कि राजनीतिक दल निर्वाचन की प्रक्रिया सकुशल संपन्न कराने के लिए अपना सहयोग दें और मतदान प्रतिशत बढ़ाने का आवाहन भी उनके द्वारा किया गया तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने अपील करते हुए कहा कि राजनीतिक दल प्रचार सामग्री में सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करेंगे। बता दें कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर बीवीआरसी पुरुषोत्तम की अध्यक्षता में यह बैठक हुई और इस दौरान राजनीतिक दलों को कई निर्देश भी दिए गए। इसके अलावा प्रत्याशियों के नामांकन घोषणा पत्र एवं आचार संहिता के दौरान आयोग की गाइडलाइन दिशा निर्देशों के बारे में भी विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।