अल्मोड़ा:- राजकीय महाविद्यालय मासी में 12 दिवसीय बूटबैंक प्रशिक्षण का शुभारंभ

आज दिनांक के 11 मार्च 2024 को राजकीय महाविद्यालय मासी अल्मोड़ा में देवभूमि उद्यमिता योजना के तत्वाधान में 12 दिवसीय बूटबैंक प्रशिक्षण का शुभारंभ हो चुका है। बता दे कि यह शुभारंभ प्राचार्य प्रोफेसर आनंद प्रकाश सिंह एवं निधि संस्था के डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर पंकज पांडे कार्यक्रम संयोजक गोपाल दत्त द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया।

कार्यक्रम का संबोधन डॉक्टर संजीव कुमार द्वारा किया गया जिसमें मुख्य प्रशिक्षक मनमोहन सिंह बोरा द्वारा भारतीय उद्यमिता संस्थान अहमदाबाद के सौजन्य से स्थानीय युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु निशुल्क उद्यमिता व कौशल विकास पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में 54 विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर डॉ अनुराधा, डॉ पूरन राम, डॉ गौरव, कुमार डॉ निशा आदि उपस्थित रहे।