![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
उत्तराखंड राज्य में अब सबसे पहला मॉडल मदरसा बनने जा रहा है। बता दे कि यह मुस्लिम कॉलोनी देहरादून में बनेगा और बच्चे भगवान श्री राम का पाठ पढ़ेंगे। उत्तराखंड वल्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स के अनुसार राज्य में शुरुआत में चार मॉडल मदरसे बनने हैं जिनमें पहले मदरसा डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम के नाम से मुस्लिम कॉलोनी में बनाया जाएगा।
यहां पर प्रदेश का पहला मॉडल मदरसा बनेगा और भगवान श्री राम का पाठ भी बच्चे पढ़ेंगे। उनका कहना है कि अल्पसंख्यक निदेशालय में वल्फ बोर्ड की बैठक में शिक्षा समिति की बैठक के प्रस्तावों को सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई है और मदरसे में आने वाले जिन बच्चों को उर्दू, अरबी पढ़नी है उन्हें इसके लिए 2 घंटे का अतिरिक्त समय भी दिया जाएगा एवं स्कूल ड्रेस व पुस्तके बच्चों को मुफ्त दी जाएगी तथा यहां पर आउटसोर्स से प्रिंसिपल व शिक्षकों की भी नियुक्ति होगी जिसका शुरुआती खर्च उत्तराखंड बोर्ड देगा और भविष्य में इसमें आने वाला खर्च धामावाला मस्जिद ,दून अस्पताल दरगाह और पलटन बाजार मस्जिद की ओर से उठाया जाएगा।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)