
आज शुक्रवार को अस्पतालों में चिकित्सक ओपीडी में नहीं बैठेंगे मगर इमरजेंसी खुली रहेगी। पूरे प्रदेश में सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर सार्वजनिक अवकाश के दिन ओपीडी में नहीं बैठेंगे संघ द्वारा महाशिवरात्रि के अवकाश को देखते हुए शुक्रवार को ओपीडी ड्यूटी न करने का निर्णय लिया गया है और सार्वजनिक अवकाश होने के कारण डॉक्टर ओपीडी में मरीजों को भी नहीं देखेंगे।
प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ द्वारा यह निर्णय लिया गया है संघ की ओर से इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत को भी पत्र भेजा गया है। संघ के अध्यक्ष डॉक्टर मनोज वर्मा और महासचिव डॉक्टर रमेश कुवर के अनुसार प्रदेश के सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर सार्वजनिक अवकाश के दिन ओपीडी नहीं करेंगे इसलिए महाशिवरात्रि को देखते हुए आज शुक्रवार को सरकारी अस्पतालों में ओपीडी नहीं खुलेगी हालांकि इमरजेंसी वार्ड खुला रहेगा।
