Uttarakhand:- 16 वर्ष बाद इस दिन औली में आयोजित होगा राष्ट्रीय स्कीइंग चैंपियनशिप

राज्य के औली में 16 वर्ष बाद 10 मार्च को राष्ट्रीय स्कीइंग चैंपियनशिप का आयोजन होने जा रहा है और इसके लिए खिलाड़ियों को निमंत्रण दिया गया है। औली में अल्पाइन स्कीइंग स्नोबोर्ड व स्की माउंटेनियरिंग प्रतियोगिता होने जा रही है इसमें महिला और पुरुष प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता के लिए हिमाचल और जम्मू कश्मीर के खिलाड़ियों को भी आमंत्रित किया गया है। बता दे कि 9 और 10 मार्च को यह चैंपियनशिप होगी।

औली में पूरे 16 साल बाद मार्च में इस प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है जिसके लिए हिमाचल और जम्मू कश्मीर से खिलाड़ियों को बुलाया गया है। जनवरी और दिसंबर माह में बर्फबारी ना होने के कारण औली वीरान रही मगर फरवरी और मार्च में अच्छी बर्फबारी के चलते अब यहां पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता के लिए संगठन तैयारी में जुट गया है।बता दे कि वर्ष 2008 में औली में मार्च माह में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता आयोजित हुई थी और उसके बाद अब जाकर यह प्रतियोगिता होगी। बर्फबारी ना होने के कारण वर्ष 2012, 2013 ,2015, 2016, 2021 और 2023 में खेलों को रद्द करना पड़ा मगर अब अच्छी बर्फबारी के बाद यहां पर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।