
आज दिनांक 28 फरवरी 2024 को राजकीय महाविद्यालय मासी में राष्ट्रीय सेवा योजना का एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ समस्त महाविद्यालय परिवार एवं शिवरात्रियों द्वारा लक्ष्य गीत गाकर किया गया।
कार्यक्रम अधिकारी पूरन राम की अध्यक्षता में सभी शिविरार्थियों ने श्रमदान के तहत स्थानीय मंदिर, शिवालय के परिसर में रामगंगा नदी के किनारे वृक्षारोपण किया तथा मंदिर परिसर की सफाई भी की। जिसके बाद महाविद्यालय में दोपहर का भोजन किया गया और कार्यक्रम में एनएसएस प्रभारी पुरन राम समेत डा.अनुराधा ,डॉ राकेश कुमार, डॉ गौरव, डॉ निशा, डॉ एस रजवार, रविंद्र नेगी, गीता तिवारी ,सुनील कुमार आदि उपस्थित रहे।
