
उत्तराखंड राज्य में अग्निवीर भर्ती परीक्षा के लिए पंजीकरण शुरू हो चुके हैं। बता दे कि यह परीक्षा अप्रैल में होने वाली है जिसके लिए पंजीकरण शुरू हो चुके हैं। पंजीकरण प्रक्रिया आगामी 12 मार्च तक चलेगी और इस बार परीक्षा को आसान तथा व्यवस्थित करने के लिए कई बदलाव भी किए गए हैं।
निदेशक एआरओ लैसडोन परितोष मिश्रा द्वारा बीते मंगलवार को प्रेस क्लब में भर्ती की जानकारी देने के लिए प्रेस वार्ता की गई और उन्होंने युवाओं से इस वर्ष के लिए भर्ती अभियान में पूरे दिल से भाग लेने के लिए कहा। इस दौरान सामान्य ड्यूटी के अलावा टेक्निकल पदों के लिए भी योग्यता के हिसाब से आवेदन कर सकते हैं और भर्ती प्रक्रिया में सुधार के लिए कुछ बदलाव किए गए हैं जिसमें नई अनुकूलन क्षमता परीक्षा को शामिल किया गया है इसके साथ ही फर्जी आवेदक पकड़ने के लिए आंखों के स्कैन और बायोमेट्रिक सत्यापन प्रक्रिया शुरू की गई है। बता दे कि युवाओं के साथ युवतियों के लिए भी भर्ती शुरू करने का प्रस्ताव भेजा गया है।
