अल्मोड़ा:- पिकअप से बरामद हुई 120 पेटी शराब….. पढ़े पूरी खबर

अल्मोड़ा में इन दिनों पुलिस लगातार नशे के विरुद्ध अभियान चला रही है और लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस ने अपनी गश्त भी बढ़ा दी है। अल्मोड़ा के पर्यटन नगरी रानीखेत में लोकसभा चुनाव की सरगर्मी शुरू होते ही यहा अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई है। एसओजी , एनटीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने पिकअप में भरी शराब के साथ एक आरोपित को भी गिरफ्तार किया है तथा पुलिस अब जांच कर रही है।

रानीखेत, बग्वाली पोखर सड़क पर कोतवाल हिमांशु पंत, एसओजी प्रभारी सुनील सिंह और एनटीएफ़ प्रभारी सौरभ कुमार ने एना गांव के पास कोरिछीना की तरफ जा रही एक पिकअप को रोका और उसकी तलाशी ली जिसमें बड़ी संख्या में अवैध शराब बरामद हुई है। वाहन में 120 पेटी शराब बरामद हुई है। चालक कुंदन सिंह कनवाल निवासी खत्याडी अल्मोड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया है और आबकारी अधिनियम के तहत उसके खिलाफ कार्यवाही भी की जाएगी। फिलहाल वाहन को सीज कर दिया गया है और इतनी बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद करने पर पुलिस भी हैरान है।