Uttarakhand:- राज्य में 14000 करोड़ से भी अधिक रखा गया जेंडर बजट…. महिला सशक्तिकरण के लिए इन योजनाओं को इतनी मिलेगी धनराशि

उत्तराखंड राज्य में आज 27 फरवरी को धामी सरकार द्वारा बजट पेश कर दिया गया है। बता दे कि इस बार बजट में 15 फीसदी तक बढ़ोतरी की गई है।

विधानसभा के पटल पर 89 हजार करोड़ रुपए का बजट रखा गया है इसमें अभी राजस्व घाटा अनुमानित नहीं है और इस बार बजट में 15 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ सरकार ने 14538 करोड़ जेंडर बजट का प्रावधान भी किया है तथा महिला सशक्तिकरण के लिए कई योजनाओं में बजट का प्रावधान किया गया है। इस वित्तीय वर्ष में नारी शक्ति और महिला कल्याण के लिए 574 करोड़ ,नंदा गौरा योजना के लिए 195 करोड़, मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना के लिए 30 करोड़, मुख्यमंत्री बाल पोषण योजना के लिए 28 करोड़ ,मुख्यमंत्री महिला पोषण योजना के लिए 15 करोड़, गंगा गाय महिला डेयरी विकास योजना के लिए 5 करोड़, मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के लिए 21 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है।