
उत्तराखंड राज्य के हल्द्वानी में हुई हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक की चल और अचल संपत्ति पर कार्यवाही होगी। बता दें कि मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक से 2.68 करोड़ की वसूली का नगर निगम का नोटिस तहसील पहुंच गया है तथा अब तहसील के माध्यम से वसूली की प्रक्रिया की जाएगी।
इसमें संपत्ति की कुर्की के अलावा गिरफ्तारी भी की जा सकती है। तहसील की तरफ से एक साइटेशन देकर 14 दिन में राशि जमा करने का समय मलिक को दिया जाएगा और यदि ऐसा नहीं हुआ तो मलिक को लेकर दंडात्मक कार्यवाही भी तहसील प्रशासन शुरू करेगा जिसमें चल और अचल संपत्ति की कुर्की के अलावा गिरफ्तारी भी की जा सकती हैं। आरसी पहुंचने की पुष्टि तहसीलदार सचिन द्वारा की गई है। बता दे कि कूटरचना कर सरकारी जमीन हड़पने और मरे हुए व्यक्ति के नाम से शपथ पत्र देने व न्यायालय में मरे हुए व्यक्ति के नाम से रिट डालने के मामले में नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट द्वारा तहरीर सौंपी गई है और अब्दुल मलिक के खिलाफ धोखाधड़ी का केस भी दर्ज है। इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही तहसील प्रशासन अब्दुल मलिक की चल- अचल संपत्ति के खिलाफ कार्यवाही करेगा।
