Uttarakhand:- कांग्रेस नेताओं के भाजपा में जाने पर हरीश रावत ने करी यह टिप्पणी……..1977 का किया जिक्र

उत्तराखंड राज्य में जल्द ही लोकसभा चुनाव होने वाले हैं और मार्च के अंतिम सप्ताह में शायद आचार संहिता भी लागू हो जाएगी। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है कि प्रदेश सरकार की ओर से घर-घर पानी की तरह शराब पहुंचाई जा रही है और सुदूरवर्ती गांव तक सूखा नशा भी पहुंच गया है। नशे को दूर-दूर तक पहुंचाना बिना प्रशासनिक और राजनीतिक संरक्षण के नहीं हो सकता।

उन्होंने कांग्रेस नेताओं के भाजपा में जाने को लेकर कहा कि जो स्थिति आज है 1977 में भी वही स्थिति थी। यह परिवर्तन का वर्ष है उन्होंने हरिद्वार लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि कांग्रेस पार्टी जिसे टिकट देगी उसके लिए काम करूंगा यदि मेरे बेटे को अवसर मिले तो ठीक है वह भी काफी समय से पार्टी के लिए काम कर रहे हैं। बता दे कि उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से शराब को घर-घर पहुंचा जा रहा है और बिना प्रशासनिक तथा राजनीतिक संरक्षण के दूर-दूर तक नशा पहुंचना संभव नहीं है पहले उड़ता पंजाब था अब उत्तराखंड भी इस लाइन में जा रहा है। नशे के कारोबार को रोकने के लिए सभी राजनीतिक दलों को आगे आना चाहिए।