अल्मोड़ा:- क्षतिग्रस्त सुरक्षा दीवारों का होगा सुधारीकरण…… सरकार द्वारा स्वीकृत किया गया 2 करोड़ रुपए का बजट

सरकार ने अल्मोड़ा और हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग की क्षतिग्रस्त सुरक्षा दीवारों के लिए बजट स्वीकृत कर दिया है। बता दें कि दीवारों का जल्द ही सुधारीकरण होने की उम्मीद जगी है क्योंकि भारत सरकार द्वारा इसके लिए 2 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत कर दिया गया है।

दीवारों के सुधारीकरण के बाद खतरे के बीच सफर करने के लिए मजबूर यात्रियों को राहत मिलेगी। बता दे कि कोसी, स्यालीधार, पांडेखोला तक अल्मोड़ा हल्द्वानी राष्ट्रीय मार्ग दुरुस्त नहीं है इससे लगातार खतरा बना हुआ है हाईवे पर सड़क की सुरक्षा दीवार के क्षतिग्रस्त होने से जान का खतरा है मगर बजट के अभाव में यह दीवार अभी तक नहीं बन पाई है जिससे कोसी, कटारमल आदि जगह जाने वाले वाहनों को जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ता है लेकिन अब क्षतिग्रस्त सुरक्षा दीवारों का सुधारीकरण हो पाएगा इसके लिए सरकार से 2 करोड़ रुपए का बजट अवमुक्त हो गया है।