
उत्तराखंड राज्य में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट राज्यसभा चुनाव निर्विरोध जीत चुके हैं। बता दें कि निर्विरोध चुने जाने के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर उनसे शिष्टाचार भेंट की।
बीते मंगलवार को विधानसभा में चुनाव आयोग के रिटर्निंग ऑफिसर ने उन्हे निर्वाचन का प्रमाण पत्र सौंप दिया है और राज्यसभा सदस्य पद के लिए केवल भट्ट का नामांकन पत्र दाखिल हुआ था इसलिए वह निर्विरोध निर्वाचित हो गए। नामांकन पत्र सही पाए जाने और नाम वापसी के आखिरी दिन उन्हें निर्वाचित घोषित कर दिया गया इस मौके पर प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार, प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी समेत अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने वहां पर मौजूद रहकर उन्हें बधाई दी। निर्वाचन के बाद भट्ट पार्टी मुख्यालय पहुंचे और वहां पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस दौरान भट्ट का कहना था कि वह पार्टी नेतृत्व के भरोसे और जनता की उम्मीद पर खड़ा उतरेंगे। बता दें कि उनके स्वागत में कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी भी की। वही ढोल बाजे के साथ जुलूस भी निकाला।