पिथौरागढ़:- अनियंत्रित होकर खाई में गिरा वाहन……. तीन की मौत

पिथौरागढ़ के बेरीनाग में दर्दनाक हादसे के दौरान तीन लोगों की मौत हो चुकी है। बता दे कि रात को कैंटर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया इस हादसे के दौरान चालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई। दो शव देर रात तक बरामद कर लिए गए थे और तीसरा शव आज रविवार की सुबह बरामद हुआ है।

जानकारी के मुताबिक शनिवार की देर रात को कैंटर संख्या यूके 04 का 9348 बेरीनाग से निकला और अनियंत्रित होकर नौतस घाटी के पास लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया। इसकी सूचना मिलते ही गंगोलीहाट पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई तथा मृतकों की पहचान रमेश पालीवाल उम्र 26 वर्ष पुत्र ईश्वरी दत्त निवासी पाली गुणादित्य तहसील भनौली जिला अल्मोड़ा तथा दीपक कुमार उम्र 28 वर्ष निवासी जिला अल्मोड़ा एवं कुवर राम निवासी अल्मोड़ा थाना सोमेश्वर के रूप में हुई है।

Recent Posts