रामपुर- बरेली से जुड़े हैं हल्द्वानी हिंसा के तार…… पुलिस ने पश्चिमी यूपी में डाला डेरा

उत्तराखंड राज्य के हल्द्वानी में हुई हिंसा के तार रामपुर और बरेली से जुड़े हुए हैं। बता दे कि दंगाइयों को पकड़ने के लिए पुलिस ने पश्चिमी यूपी में भी डेरा डाल दिया है। इस दौरान पुलिस को कई इनपुट मिले हैं। बरेली ले जाते समय हुई उपद्रवी की मौत की पुष्टि फिलहाल नहीं हो पाई है। पुलिस के हाथ इस मामले में कुछ सटीक जानकारी लगी है जिसके बाद पुलिस ने पश्चिमी यूपी में डेरा डाल दिया है।

बनभूलपुरा में अर्ध सैनिक और पुलिस बलों की सख्ती को बढ़ा दिया गया है तथा सीएम और मुख्य सचिव व्हाट जीपी का दौरा होने के बाद बनभूलपुरा में फोर्स की सक्रियता तथा संख्या में बढ़ोतरी की गई है। पुलिस को और उपद्रवियों के तार बाहर से जुड़े होने के सबूत मिले हैं जिसके बाद पुलिस की टीमें पश्चिमी यूपी की ओर रवाना हो गई है। पता लगाया जा रहा है कि पेट्रोल बम बनाने वाले कहीं बाहर के तो नहीं थे। पुलिस काफी गहनता से जांच कर रही है वही वहीं निवर्तमान पार्षद महबूब आलम भी हत्थे चढ़ा है और भाजपा नेता उसे बताया जा रहा है मगर इसका नाम आने के बाद पार्टी के नेताओं का कहना है कि वह संगठन में सक्रिय नहीं था।