Uttarakhand – बोर्ड परीक्षा के लिए प्रदेश में बनाए गए 1228 केंद्र…… संवेदनशील घोषित हुए 165 केंद्र

उत्तराखंड राज्य में बोर्ड परीक्षा के लिए 1228 परीक्षा केंद्र बना दिए गए हैं जिनमें से 165 केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है।

राज्य में अगामी 27 फरवरी से परीक्षा प्रारंभ होगी और इस बार कक्षा 10 में 1,16,178 छात्र परीक्षा देंगे जिसमें से 1,14,328 संस्थागत और 1850 व्यक्तिगत छात्र शामिल है और 12वीं में 94,470 छात्र-छात्राओं को परीक्षा देनी है जिसमें 90,474 संस्थागत और 3996 व्यक्तिगत है। शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा महावीर सिंह बिष्ट के अनुसार अगामी 27 फरवरी से उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो रही है और इन परीक्षाओं को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। राज्य में परीक्षा केंद्र भी बना दिए गए हैं जिनमें से कुछ केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है। वहीं दूसरी तरफ परीक्षा केंद्रों से उत्तर पुस्तिकाओं के संकलन हेतु 13 मुख्य और 26 उप संकलन केंद्र बनाए गए हैं। बता दें कि परीक्षाओं के बाद मूल्यांकन का काम 27 मार्च से 10 अप्रैल 2024 तक किया जाएगा और नकल रोकने के लिए राज्य ,मंडल एवं जिला स्तर पर सचल दलों की तैनाती की जाएगी।