
उत्तराखंड राज्य के हल्द्वानी में हिंसा के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया जिसका असर पहाड़ की यातायात व्यवस्था पर पड़ रहा है। बता दे कि अल्मोड़ा से हल्द्वानी के लिए टैक्सी और केमु बसों का संचालन नहीं हो पाया।
जिले में हल्द्वानी जाने वाली 200 से अधिक टैक्सी और 30 केमु बस के पहिए जाम रहे और यात्रियों को भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा है। रोजाना अल्मोड़ा से हल्द्वानी के लिए 3000 से अधिक यात्री सफर करते हैं लेकिन कर्फ्यू के चलते शुक्रवार को जिले से मैदानी क्षेत्र के लिए टैक्सी और केमू का संचालन नहीं हो पाया और यात्रियों को भी मायूस होना पड़ा तथा संचालक भी काफी नुकसान झेल रहे हैं। रोडवेज के सिर्फ 10 बसे संचालित हो पाई जिसमें यात्रियों के बीच सीट के लिए मारामारी रही। हल्द्वानी रोड पर टैक्सी संचालन से हर रोज 20 लाख रुपए से अधिक का कारोबार होता है और यात्रियों के सफ़र से केमू की हर रोज 14 लाख रुपए की आय होती है ऐसे में संचालन न होने के कारण संचालकों को 34 लाख रुपए का नुकसान झेलना पड़ा है।
