Uttarakhand – सिगरेट के चक्कर में युवक को उतारा मौत के घाट….. आरोपित गिरफ्तार

उत्तराखंड राज्य के देहरादून से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां पटेल नगर के धारावाली में दो युवकों ने सिगरेट के चक्कर में एक युवक की हत्या कर दी। पहले दोनों ने उसे पानी में धक्का दिया और फिर ऊपर से पत्थर डाल दिए। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है जिन्हें न्यायालय में पेश किया गया। बीते बृहस्पतिवार की सुबह धारावाली स्थित नाले में युवक का शव मिला था जिसकी पहचान रोहित पुत्र बाबूराम निवासी धारावाली के रूप में हुई। जब पुलिस ने जांच की तो पता चला कि अंतिम बार उसे अंकित और दिलखुश के साथ देखा गया और उनका झगड़ा भी हुआ था। आरोपियों की तलाश करने के बाद पुलिस ने दिलकुश और अंकित को गिरफ्तार कर लिया है।

अंकित को मुरादाबाद से गिरफ्तार किया गया और पूछताछ की तो उसने सारा घटनाक्रम बताया। जानकारी के मुताबिक पता चला कि अंकित और दिलखुश बुधवार रात को शराब पी रहे थे इसी बीच दोनों को सिगरेट की तलब लगी और वह सिगरेट लेने के लिए चले गए वह जब प्लॉट में वापस आए तो देखा कि वहां रोहित भी खड़ा था रोहित पहले से ही नशे में था और उसने सिगरेट मांगी लेकिन दोनों ने सिगरेट नहीं दी इस दौरान इनका झगड़ा हो गया और उन्होंने रोहित को पानी में धक्का दे दिया जिससे उसकी मौत हो गई और शव के ऊपर से उन्होंने पत्थर रख दिए। मामले में दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया गया है तथा पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।