अल्मोड़ा और बागेश्वर में ठप रही बीएसएनएल की इंटरनेट सेवा….. साइबर समेत अन्य कारोबारी परेशान

अल्मोड़ा और बागेश्वर जिले में बीते शनिवार को डेढ़ घंटे से अधिक समय तक बीएसएनएल की इंटरनेट सेवा बंद रही इससे साइबर और अन्य कार्यालय में काम करने वाले लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। सरकारी और निजी कार्यालय में बुरी तरह से कामकाज प्रभावित रहा और इंटरनेट कारोबार से जुड़े व्यवसाईयों को आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ा।

हल्द्वानी से मुरादाबाद के बीच केबल कटने के कारण अल्मोड़ा में शाम 4:00 बजे बीएसएनएल की लैंडलाइन ब्रांड बैंड सेवा गिर गई और डेढ़ घंटे से अधिक समय तक संचार सेवा ठप रही। बता दें कि जिले में 30,000 से अधिक उपभोक्ता बीएसएनल का इस्तेमाल करते हैं और इंटरनेट सेवा ठप रहने के कारण लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। साइबर कैफे में भी जरूरी काम नहीं हो पाए और व्यवसायियों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा। बीएसएनएल के अधिकारियों के अनुसार हल्द्वानी से मुरादाबाद के बीच केबल कटने से समस्या पैदा हुई और देर शाम तक इंटरनेट सेवा सुचारु कर दी गई लेकिन इस दौरान इससे जुड़े व्यवसायियों और कारोबारी को काफी नुकसान झेलना पड़ा है