
उत्तराखंड राज्य में समान नागरिक संहिता को लेकर काफी शोर मचा हुआ है। बता दे कि अब सोशल मीडिया पर भी यूसीसी इन उत्तराखंड पर ट्रेंड चल रहा है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सोशल मीडिया पर वाहवाही हो रही है।
एक्स पर यूसीसी इन उत्तराखंड ट्रेंड हुआ है और मुख्यमंत्री को भी खूब तारीफ मिल रही है। इस कानून को लेकर ड्राफ्ट मिलते ही सोशल मीडिया में भी काफी धूम मच गई है। नामी गिरामी लोगों से लेकर सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की काफी तारीफ की है। लोगों का कहना है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक भारत श्रेष्ठ भारत मिशन को देवभूमि में धामी सरकार सच में बदल रही है। जैसे ही बीते शुक्रवार को कमेटी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ड्राफ्ट सौंपा तो सोशल मीडिया में #यूसीसी इन उत्तराखंड तेजी से ट्रेड हो गया और देखते ही देखते पूरे देशभर में इसकी काफी तारीफ होने लगी।
