नैनीताल में हुई सीजन की पहली बर्फबारी….. अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में ऐसा है मौसम का हाल

उत्तराखंड राज्य के कुमाऊं मंडल में मौसम ने करवट बदल ली है। काफी इंतजार के बाद नैनीताल में सीजन की पहली बर्फबारी शुरू हो गई है और बर्फबारी से पर्यटक ही नहीं बल्कि पर्यटन कारोबारी भी काफी खुश हैं।


राज्य के अनेक जिलों में बुधवार की रात को बूंदाबांदी देखने को मिली और नैनीताल में सीजन की पहली बर्फबारी से पर्यटन कारोबारियो को काफी राहत मिली है। लंबे इंतजार के बाद साल की पहली बर्फबारी हुई है जिससे स्थानीय लोगों में भी खुशी की लहर है और अब लोगों को सूखी ठंड से भी निजात मिलेगा। चंपावत में भी रात से बारिश जारी रही और ठंड में इजाफा देखा गया। चंपावत आपदा विभाग के अनुसार चंपावत में आठ, बनबसा में सात, लोहाघाट में एक और पाटी में दो एमएम बारिश दर्ज की गई है। पिथौरागढ़ में भी बारिश तथा बर्फबारी देखने को मिली है। वही कुमाऊं के नैनीताल, बागेश्वर, अल्मोड़ा ,पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर में बृहस्पतिवार की सुबह से ही मौसम खराब चल रहा है और हल्की बारिश भी देखने को मिली है।