उत्तराखंड राज्य में मुख्य सचिव एसएस संधू का कार्यकाल समाप्त होने के बाद अब मुख्य सचिव के पद पर राधा रतूड़ी को नियुक्त किया गया है। उन्होंने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि राज्य में समान नागरिक संहिता लागू करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और प्रदेश में यूसीसी लागू होने के बाद राज्य की सभी बहनों को समानता का अधिकार मिलेगा। इसके साथ उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव बनाया जाना उनके लिए काफी सम्मानजनक है वह राज्य की लोक परंपरा को आगे बढ़ाने की प्रबल हिमायती भी है।
इसके साथ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि उनके विजन के अनुरूप प्रदेश का प्रशासनिक तंत्र एक टीम की तरह उत्तराखंड को देश का सर्वोच्च राज्य बनाने के लिए आगे बढ़ेगा और समान नागरिक संहिता को पास करना सबसे बड़ा मुद्दा है। उन्होंने कहा कि वैश्विक निवेशक सम्मेलन में हुए एमओयू को धरातल पर उतरना नौकरशाही का प्रमुख दायित्व होगा। अपने बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि वह पत्रकार बनना चाहती थी और इसके लिए उन्होंने अंग्रेजी दैनिक इंडियन एक्सप्रेस में इंटर्नशिप भी की लेकिन फिर अपने पिता की प्रेरणा से वह सिविल सर्विसेज में आ गई।