
उत्तराखंड राज्य में बीते 31 जनवरी से मौसम में करवट बदलनी शुरू कर दी है बता दें कि राज्य के मसूरी में ओलो की बौछार के बाद मौसम बदला हुआ है। ओलावृष्टि के कारण मसूरी में सफेद चादर बिछ गई और तापमान में भी गिरावट आ गई। प्रदेश में काफी इंतजार के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिला है।
राज्य के अधिकांश जिलों में बीते 31 जनवरी की रात्रि को हल्की बारिश देखने को मिली है और आज भी बृहस्पतिवार के दिन भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार फरवरी के पहले सप्ताह में कई बार भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है हालांकि इससे तापमान पर कुछ अधिक असर नहीं पड़ेगा लेकिन मैदान से लेकर पहाड़ तक सूखी ठंड से लोगों को राहत मिलेगी। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
