
अल्मोड़ा जिले में स्थित मेडिकल कॉलेज के अंतर्गत फैकल्टी की काफी कमी है। बता दें कि कॉलेज लगातार फैकल्टी की कमी का सामना कर रहा है। यहां पर एसोसिएट, असिस्टेंट प्रोफेसर सहित अन्य फैकल्टी के 60 पद खाली है और इससे छात्र-छात्राओं की पढ़ाई भी काफी प्रभावित हो रही है।
वहीं दूसरी तरफ मरीजों को बेहतर इलाज भी नहीं मिल पा रहा है। जरूरत के मुताबिक मेडिकल कॉलेज में फैकल्टी की तैनाती नहीं हो पाई है। कॉलेज में प्रोफेसर के 28, एसोसिएट प्रोफेसर के 57 और असिस्टेंट प्रोफेसर के 93 पद स्वीकृत है और इसके सापेक्ष प्रोफेसर के पांच, एसोसिएट प्रोफेसर के 22 तथा असिस्टेंट प्रोफेसर के 30 पद रिक्त चल रहे हैं। फैकल्टी की कमी के कारण लगातार छात्रों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है और मरीज को भी विशेषज्ञ डॉक्टर की कमी के कारण हायर सेंटर रेफर करना पड़ रहा है। कॉलेज में 2 साल बाद भी रेडियोलॉजिस्ट तैनात नहीं हो पाया है और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से एक बॉन्ड धारी रेडियोलॉजिस्ट को तैनात करने की व्यवस्था चल रही है।
