
उत्तराखंड राज्य में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए अब संयुक्त कैलेंडर बनाया जाएगा। बता दे कि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने शिक्षा, उच्च शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण विभाग की संयुक्त बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया है।
लिए गए निर्णय में तीनों में विभागों में मिलकर खेलों का वार्षिक कैलेंडर तैयार करना है जिसमें खेल गतिविधियों में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं की पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए खेल कैलेंडर बनाया जाएगा। इससे छात्र-छात्राओं की पढ़ाई में कोई व्यवधान उत्पन्न नहीं होगा। शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत का कहना था कि प्रदेश में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने एवं शैक्षिक कार्य दिवस में वृद्धि के लिए शिक्षा ,उच्च शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण विभाग संयुक्त रूप से वार्षिक खेल कैलेंडर तैयार करेंगे और इसके लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा की अध्यक्षता में किया गया है। समिति एक माह के अंतर्गत वार्षिक खेल कैलेंडर का प्रारूप तैयार करते हुए शासन को उपलब्ध कराएगी। बता दें कि यह संयुक्त बैठक शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत के शासकीय आवास में हुई और इसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है। कहा गया है कि इच्छुक छात्राएं खेल गतिविधियों में भी प्रतिभाग कर सकते हैं और महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी की अध्यक्षता में तीनों विभागों की संयुक्त समिति का गठन किया गया है।
