
उत्तराखंड राज्य में मिलावटी खाद्य पदार्थों पर रोक लगाने के लिए सरकार कई प्रयास कर रही है वही मिलावटी खाद्य पदार्थों को लेकर हल्द्वानी में भी व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है तथा बीते सोमवार को कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत खुद ही मौके पर पहुंच गए और वहां पर गंदगी के बीच फर्श पर बन रहे मावे को लेकर उन्होंने काफी फटकार भी लगाई तथा वह काफी नाराज हो गए।
उनके द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने सैंपल लिए और कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत रामलीला मोहल्ला स्थित पूर्णानंद अंबादत फुलारा रामनगर वाले मावा आढ़ती के वहां छापा मारा। उन्होंने देखा कि मावा जमीन पर रखा गया था और साफ- सफाई का भी कोई इंतजाम नहीं था इसके अलावा मावा काफी पुराना था। उन्होंने आढती से मावे के बिल को प्रस्तुत करने के लिए कहा लेकिन वह बिल भी नहीं दिखा पाया तथा लाइसेंस में दुकान का पता भोलानाथ गार्डन था जबकि वर्तमान में यह कारोबार रामलीला मोहल्ला से किया जा रहा था इस मामले में कमिश्नर ने जिला अभिहित अधिकारी को लाइसेंस की जांच करने के निर्देश भी दिए हैं और कहा है कि इस मामले में कार्यवाही की जाए तथा मौके से मावा का एक नमूना भी लिया गया है और विश्लेषणशाला रुद्रपुर भेज दिया गया है।
