
उत्तराखंड राज्य में अक्सर आपराधिक मामले सामने आते रहते हैं। बता दें कि एक ऐसा ही मामला देहरादून से सामने आ रहा है जहां पर शराब पीकर घर में आए पति को पत्नी ने रोका तो उसने पत्नी का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और इस हत्या को उसने आत्महत्या का रंग देना चाहा तथा उसे दूंन अस्पताल ले गया।
दीपक घर में शराब पीकर आया और सुधा ने उसे रोक और शराब पीने पर टोका टाकी करने पर फिर कर्मचारियों ने अपनी पत्नी को मौत की घाट उतार दिया जिसके बाद उसे आत्महत्या बताकर अस्पताल ले आया पत्नी के मायके वालों ने आरोपित पति पर दहेज के लिए मुकदमा दर्ज कर हत्या करने का आरोप लगाया है और मुकदमा दर्ज करने के बाद जब आरोपित से इस मामले में पूछताछ की गई तो पूरा राज खुल गया। दीपक, सुधा पर दहेज लाने का दबाव बना रहा था और शादी के वक्त सुधा के परिवार वालों ने उसे दहेज में 20 लाख रुपए नगद दिए थे लेकिन फिर भी दीपक की मांग लगातार बढ़ रही थी और ऐसे में 22 जून को उसने इटावा में सुधा के साथ मारपीट भी की थी इसके बाद सुधा को वह अपने साथ देहरादून ले आया दोनों यहां पर फिर पेरिस में रह रहे थे और बीते 27 जनवरी को दीपक घर में शराब पीकर आया था सुधा ने उसे टोका तो उसने गला दबाकर हत्या कर दी और इसे आत्महत्या दर्शाना चाहा जिसके लिए वह सुधा को अस्पताल ले गया। सुधा के परिजनों की शिकायत पर दीपक उसके पिता उसकी मां और भाई के खिलाफ दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया गया है और इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
