Uttarakhand-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरी झंडी दिखाकर अयोध्या के लिए रवाना करी आस्था स्पेशल ट्रेन

उत्तराखंड राज्य में आज दिनांक 29 जनवरी 2024 को सोमवार के दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अयोध्या के लिए हरिद्वार से आस्था स्पेशल ट्रेन रवाना करी। बता दें कि इस ट्रेन के संचालन से पूरे राज्य के राम भक्तों को लाभ मिलेगा।

करीब 1500 राम भक्त आज पहले दिन ट्रेन से अयोध्या के लिए रवाना हुए और जय श्री राम के जयकारों के साथ स्टेशन गूंज उठा। मुख्यमंत्री द्वारा ट्रेन के लिए प्रधानमंत्री और रेल मंत्री का आभार भी जताया गया। यह ट्रेन 30 जनवरी की सुबह 10:00 बजे अयोध्या पहुंचेगी तथा 31 जनवरी को अयोध्या में दर्शन के बाद शाम को 5:00 बजे राम भक्त हरिद्वार के लिए वापस आ जाएंगे।