Uttarakhand – धर्म को लेकर भाजपा पर बरसे कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे….. कही यह बातें

उत्तराखंड राज्य में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि धर्म के नाम पर वोट मांगना देश के साथ गद्दारी है। बता दे कि उन्होंने बीते रविवार को कांग्रेस कमेटी की ओर से देहरादून के बन्नू स्कूल ग्राउंड में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने बड़े-बड़े बांध, कारखाने के साथ ही एनआईटी,एम्स , ओएनजीसी जैसे संस्थान खड़े किए और हजारों लोगों को रोजगार भी मिला और वहीं भाजपा सरकार पीएसयू को बेच रही है तथा धर्म के नाम पर वोट मांग रही है।

उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर वोट मांगना देश के साथ गद्दारी करना है और हम लोग सुबह उठकर भगवान या अपने धर्म गुरु का चेहरा नहीं देखते हैं बल्कि टीवी पर उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा दिखाई देता है। वह विष्णु के 11वे अवतार खुद को साबित करना चाहते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ निशाना साधते हुए यह बातें कही और कहा कि हर व्यक्ति की आस्था अलग होती है और राज्य अलग होता है लेकिन यहां सब कुछ एक जैसा ही चल रहा है जिससे अच्छे और बुरे की पहचान मुश्किल हो जाती है उन्होंने इस दौरान अपनी बातों से भाजपा पर जमकर निशाना साधा।