Uttarakhand – अब छात्र-छात्राओं के साथ रिश्तेदार भी देख पाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम…… बड़ी स्क्रीनो पर होगा प्रसारण

उत्तराखंड राज्य में अब न सिर्फ छात्र-छात्राएं बल्कि उनके अभिभावक और रिश्तेदार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को देख पाएंगे। बता दें कि सार्वजनिक स्थानों पर बड़ी स्क्रीनों पर इस कार्यक्रम का प्रसारण होगा जो कि अगामी 29 जनवरी को होगा। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्र-छात्राओं को परीक्षा के बारे में टिप्स देंगे और उनकी समस्याओं को सुनकर उनका समाधान बताएंगे।

बड़ी स्क्रीन पर इस कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह पौधा स्थित दून इंटरनेशनल स्कूल और सीएम पुष्कर सिंह धामी व शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत कौलागढ़ जीजीआईसी में परीक्षा पर चर्चा में शामिल होंगे। बता दे कि डीजी शिक्षा बंशीधर तिवारी ने सभी मंडलीय अपर निदेशक और सीईओ के साथ तैयारी को लेकर बीते शनिवार को ऑनलाइन बैठक करते हुए निर्देश जारी किए हैं। एपीडी समग्र शिक्षा अभियान डॉक्टर मुकुल के अनुसार दूरदराज में जहां पर इंटरनेट या फिर टीवी नहीं है वहां ट्रांजिस्टर के जरिए इस कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा और इस कार्यक्रम को उत्सव के रूप में मनाने की बात भी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत द्वारा कही गई है।