Uttarakhand – मदरसों में होगा श्री राम का पाठ…….. जानिए क्या बोले वल्फ बोर्ड के अध्यक्ष

उत्तराखंड राज्य के मदरसों में अब श्री राम का पाठ पढ़ाने की चर्चा काफी तेज हो गई है। बता दे कि आधुनिक मदरसो के पाठ्यक्रम में भगवान राम की पढ़ाई की जाने को लेकर चर्चाएं चल रही है। वल्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने इस बारे में बीते बृहस्पतिवार को जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि मार्च में शुरू होने वाले नए सत्र में पाठ्यक्रम को लागू किया जाएगा और आधुनिक मदरसो में औरंगजेब के बारे में अब नहीं पढ़ाया जाएगा बल्कि भगवान राम और नबी को पढ़ाया जाएगा।

उन्होंने इस बात को स्वीकार किया है कि हमारा डीएनए भगवान राम से मेल खाता है और हम हिंदुस्तानी हैं इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि श्री राम के किरदार को सभी लोग फॉलो करते हैं और श्री राम जैसी औलाद हर पिता चाहता है जो अपने वालिद के लिए राज पाठ छोड़ दें और अपने पिता के वचन को निभाए। औरंगजेब के बारे में उनका कहना था कि औरंगजेब जैसा भाई किसी को नहीं चाहिए जो गर्दन काट दे राज पाठ के लिए अपने पिता को सलाखों के पीछे डाल दे ऐसे औरंगजेब को हम नहीं पढ़ाएंगे बल्कि बच्चों को श्री राम और मोहम्मद साहब को पढ़ाया जाएगा।