Uttarakhand – बीबीए के युवक का अधजला शव मिलने से मचा हड़कंप

उत्तराखंड राज्य के खटीमा से एक ऐसी खबर सामने आई है जहां घर से दवाई लेने गए युवक का अधजला व वनखंडी शिव मंदिर के पीछे जंगल में मिला है। बता दें कि शव के पास से स्कूटी, पेट्रोल की कैन,दो मोबाइल भी बरामद हुए हैं। इस मामले में युवक के पिता ने हत्या का आरोप लगाया है।

जानकारी के मुताबिक चरकपुर हनुमानगढ़ी निवासी असम राइफल्स के हवलदार सुरेश चंद्र ठुकरी का पुत्र 21 वर्षीय आयुष चंद्र ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी देहरादून से बीबीए की पढ़ाई कर रहा था और बुधवार को उसे बुखार था तथा वह दवाई लेने बाजार चला गया लेकिन जब वह रात तक नहीं लौटा तो घर वालों ने तलाश शुरू करी और गश्त कर रहे वन कर्मियों को जंगल की झाड़ियों में गुरुवार की सुबह अधजला शव मिला। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और स्वजन भी आ गए।

शव से करीब 20 फीट दूरी पर स्कूटी और पेट्रोल की कैन थी वहीं पर दो मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं। पिता सुरेश चंद्र ने पुत्र की हत्या का आरोप लगाते हुए आरोपितों को पकड़ने की मांग की है। कोतवाल प्रकाश दानू के अनुसार आसपास की सीसीटीवी की फुटेज में पीयूष की स्कूटी के आगे पीछे कुछ युवक पीछा करते हुए दिखाई दे रहे हैं जिनकी पहचान की जा रही है। बता दे कि सुरेश चंद्र मूल रूप से पिथौरागढ़ के निवासी हैं और वह 2017 में परिवार समेत चरकपुर के हनुमानगढ़ी में आकर बस गए तथा आयुष उनका इकलौता पुत्र था।