Uttarakhand – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज….. राष्ट्रगान गाकर दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज 26 जनवरी 2024 को 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर लाल बाग मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जिसके बाद सलामी देते हुए उन्होंने राष्ट्रगान गाया और गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्विटर के माध्यम से पोस्ट शेयर कर बधाई दी है।

पहली पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि आप समस्त प्रदेशवासियों को 75वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उन्होंने लिखा है कि हमारा कर्तव्य है कि हम सभी सदैव न्याय, स्वतंत्रता, समानता और संप्रभुता के मूलभूत लोकतांत्रिक आदर्श के प्रति प्रतिबद्ध रहे इसके साथ ही उन्होंने वीडियो भी जारी किया है तथा गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं भी दी हैं।