
उत्तराखंड राज्य में धामी कैबिनेट द्वारा बड़ा फैसला लिया गया है। बता दें कि अब खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में चार फीसदी आरक्षण दिया जाएगा। जल्द ही विधानसभा में सरकार इस विधेयक को लाएगी। उत्तराखंड से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को यह लाभ मिल पाएगा।
जल्दी ही इसके लिए विधेयक सरकार द्वारा पारित कराया जाएगा। बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बीते बुधवार को सचिवालय में कैबिनेट की बैठक हुई और इस प्रस्ताव पर बैठक के दौरान मुहर लगाई गई है। सरकारी नौकरियों में चार फ़ीसदी खेल कोटा दिए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है और अब जल्द ही विधानसभा के समक्ष इस विधेयक को लाया जाएगा इससे खेलों के प्रति भी युवाओं का रुझान बढ़ेगा। खेल विभाग के प्रस्ताव के अनुसार चार फ़ीसदी आरक्षण का लाभ राज्य के स्थाई निवासी और राज्य से खेलने वाले खिलाड़ियों को ही मिलेगा दूसरे राज्य के ऐसे खिलाड़ी जो राज्य से खेलते हैं उन्हें इसका लाभ नहीं मिलेगा।

