उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद प्रदेश भर के होमस्टे के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा शुरू करने जा रहा है| इसकी पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है| अब जल्द ही बोर्ड इसके लिए अलग से पोर्टल लॉन्च करेगा| जिसके माध्यम से न केवल देश बल्कि पूरी दुनिया भर के पर्यटक सीधे बुकिंग करके होमस्टे तक पहुंच सकेंगे|
बता दें उत्तराखंड में इस वक्त 5000 से ज्यादा होमस्टे पंजीकृत है| प्रत्येक होमस्टे का नाम, पता, फोन नंबर आदि की सूचना पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है| अभी तक इन होमस्टे की बुकिंग की कोई केंद्रीयकृत व्यवस्था नहीं थी| अब पर्यटन विकास परिषद ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है| होमस्टे संचालकों से ऑनलाइन प्लेटफार्म पर होम स्टे के निशुल्क पंजीकरण का सहमति पत्र देना होगा|
इसके लिए उन्हें अपने होमस्टे का नाम, स्वामी का नाम, पंजीकरण संख्या, कुल कक्षों की संख्या, होमस्टे की श्रेणी, जिला, मोबाइल नंबर व ईमेल की जानकारी निर्धारित प्रारूप पर भरकर पर्यटन विकास परिषद में जमा करनी होगी| सहमति के बाद सभी होम स्टे को परिषद की ओर से यात्रियों, पर्यटकों की ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी| इस पोर्टल का लाभ राज्य में आवास विकल्पों की तलाश करने वाले घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को होगा|