
उत्तराखंड राज्य में अक्सर आपराधिक मामले सामने आते रहते हैं। बता दें कि एक ऐसा ही मामला देहरादून से सामने आया है जहां 9 साल के बच्चे के साथ कुकर्म के मामले में साइकिल दुकान संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
आरोप लगाया है कि पीड़ित बच्चे के दोस्त को ₹5 देकर उसे घर भेज दिया और बच्चे के साथ गलत हरकतें की गई। मामले में पटेलनगर कोतवाली पुलिस के अनुसार बच्चे के परिजनों की शिकायत पर मोमिन निवासी पटेलनगर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित के परिवार वालों का कहना है कि उनका बेटा 9 साल का है और 15 जनवरी को उसने बताया कि गोल मार्केट में साइकिल पंचर की दुकान वाले मोमिन ने उसके दोस्त को ₹5 देकर भेज दिया और उसे दुकान में ही रोक लिया इसके बाद दुकान का शटर बंद करके उसके साथ गलत काम किया गया। बच्चे ने जब परिवार वालों को इस घटना की जानकारी दी तो उन्होंने कोतवाली में साइकिल दुकान संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और अब पुलिस मामले में आगे की कार्यवाही कर रही है।
