
उत्तराखंड राज्य में लोकायुक्त की नियुक्ति को लेकर हलचल बढ़ चुकी है। बता दें कि अगामी 29 जनवरी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में इसके लिए बैठक होनी है।हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को आदेश दिए थे कि मार्च तक लोकायुक्त की नियुक्ति हो जाए।
2018 में त्रिवेंद्र सरकार में लोकायुक्त अधिनियम विधानसभा के पटल पर रखा गया था और 29 जनवरी को इसके लिए बैठक होगी जो कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में होगी।बता दे कि बैठक सर्च कमेटी सदस्य के चयन को लेकर बुलाई गई है और कार्मिक विभाग ने एक सदस्य के चयन को लेकर तीन दर्जन से भी अधिक नाम भेजे हैं। हाई कोर्ट द्वारा लोकायुक्त की नियुक्ति को लेकर मार्च तक का समय दिया गया है और सरकार उसके लिए तेजी से कार्य कर रही है। लोकायुक्त की नियुक्ति को लेकर सर्च कमेटी गठित की गई है जिसमें स्पीकर ,नेता प्रतिपक्ष के साथ ही हाईकोर्ट के एक न्यायाधीश है और कमेटी के एक अन्य सदस्य की नियुक्ति हो रही है जिसके बाद लोकायुक्त नियुक्ति की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।
