चेतावनी -: इस महीने फिर बढ़ सकते हैं कोविड-19 के मामले

नए साल से अब तक चीन में कोविड-19 के मामले तुलनात्मक तौर पर कम रहे हैं, लेकिन अब चीन की सरकार ने चेतावनी दी है कि इस महीने कोविड-19 संक्रमण के मामलों में तेजी आ सकती है| चीन की सरकारी मीडिया ने अपनी रिपोर्ट में यह दावा किया है|
दरअसल चीन की नेशनल हेल्थ कमिश्नर की प्रवक्ता ने मीडिया से बातचीत के दौरान चीन के अस्पतालों में बुखार के मरीज फिलहाल कम होने की बात कही, लेकिन यह भी कहा कि सास संबंधी बीमारियों जैसे इन्फ्लूएंजा और कोविड-19 का खतरा अभी भी बना हुआ है| विशेषज्ञों ने सर्दी की वजह से इन्फ्लूएंजा वायरस और सांस संबंधी बीमारियां जैसे कोविड-19 के मामले बढ़ सकते हैं|

चीन की सरकार ने बताया है कि उनके देश में इन्फ्लूएंजा संक्रमण की शुरुआत अक्टूबर में होती है| देश के दक्षिणी प्रांत में इन्फ्लूएंजा के मामलों में 36.8 प्रतिशत का उछाल देखा गया है| वहीं उत्तरी राज्यों में 57% मामले बढ़े हैं| चीन की सरकार का यह मानना है कि कई मामलों में ऐसा देखा गया है कि जिन मरीजों को इनफ्लुएंजा ए वायरस का संक्रमण हुआ, उन्हें इन्फ्लूएंजा बी वायरस का संक्रमण भी हुआ| इसका यह मतलब है कि इन्फ्लूएंजा संक्रमण से उनकी इम्यूनिटी कमजोर हुई| ऐसे में आशंका है की कमजोर कम्युनिटी के लोग कोरोना संक्रमण के भी शिकार हो सकते हैं|


वही हम भारत की बात करें तो देश में कोरोना के नए सब वेरिएंट जेएल1 के कुल मामले 1200 रिकॉर्ड किए गए हैं| जिसमें से कर्नाटक में सबसे ज्यादा 215 मामले दर्ज किए गए हैं| इसके बाद आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, केरल, पश्चिम बंगाल, गोवा, तमिलनाडु और गुजरात में नए सब वेरिएंट के सबसे ज्यादा मामले मिले हैं|