उत्तराखंड राज्य में राज्य सरकार अतिक्रमण हटाने के लिए काफी प्रयास कर रही है।राज्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दे रहे हैं।ऐसा ही मामला फिर से सामने आया है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धार्मिक द्वारा जारी किए गए निर्देशानुसार देहरादून में अतिक्रमण पर फिर से बुलडोजर चलाया गया है।
कई जगह मंत्रियों व विधायकों के फोन आने के चलते टीम को अतिक्रमणकारियों को चेतावनी देकर छोड़ना पड़ा। पुलिस व जिला प्रशासन ने जमकर अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही की और अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी दी गई है कि दोबारा फुटपाथ पर यदि फड़, स्टॉल या ठेली लगाई गई तो सामान जब्त तक कर लिया जाएगा और अतिक्रमण हटाने वाली टीम को कई क्षेत्रों में विरोध का भी सामना करना पड़ा है। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही घंटाघर से शुरू की गई और इस दौरान सड़क किनारे जो वाहन खड़े थे उनके भी चालान किए गए और दुकानदारों ने इस दौरान काफी विरोध भी किया।