Uttarakhand – आने वाले वर्षों में पुराने पैदल मार्ग से भी होंगे केदारनाथ दर्शन….. मिली मंजूरी

उत्तराखंड राज्य में श्रद्धालु आने वाले कुछ वर्षों में केदारनाथ दर्शन के लिए पुराने पैदल मार्ग से भी जा पाएंगे।

बता दें कि रामबाड़ा से गरुड़चट्टी तक 5.3 किलोमीटर पैदल मार्ग को केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय द्वारा मंजूरी दे दी गई है और इस पैदल मार्ग को वर्ष 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल किया गया था लेकिन वन भूमि स्थानांतरण की प्रक्रिया पूरी न होने के चलते मामला आगे नहीं बढ़ पाया। अब रामबाड़ा से गरुड़चट्टी के बीच 0.983 हेक्टेयर वन भूमि लोनिवि को हस्तांतरित होने के साथ मार्ग निर्माण के लिए कार्य शुरू कर दिया जाएगा। केदारनाथ के लिए गरुड़ चट्टी से पहले ही 3.5 किलोमीटर पैदल मार्ग का निर्माण हो चुका है वर्ष 2013 में केदारनाथ त्रासदी के दौरान पूर्ण पैदल मार्ग ध्वस्त हो गया था मगर अब मार्ग बनने के बाद यात्री इस मार्ग के तहत केदारनाथ जा पाएंगे।