उत्तराखंड राज्य में राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बीते शुक्रवार को विद्यालयी शिक्षा निदेशालय ननूरखेड़ा में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और उन्होंने इस दौरान प्राथमिक ,माध्यमिक समेत समग्र शिक्षा के अंतर्गत विभिन्न संवर्गों के रिक्त पदों का विवरण अधिकारियों से तलब किया।
राज्य में विद्यालयी शिक्षा विभाग के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024- 25 में विभिन्न संवर्ग के 10000 रिक्त पदों को भरने का लक्ष्य रखा गया है और विभागीय अधिकारियों ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है। प्राथमिक माध्यमिक व समग्र शिक्षा के अंतर्गत विभिन्न संवर्गों के रिक्त पदों को भरने के लिए दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। डॉक्टर धन सिंह रावत ने विभागीय अधिकारियों को रिक्त पदों की सेवा नियमावली के अनुरूप भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं ताकि प्रदेश की अधिक से अधिक बेरोजगारों को रोजगार दिया जा सके। बता दे कि प्रदेश भर में विभिन्न श्रेणी के 1580 ऐसे रिक्त पद है जो कि अकेले केंद्र सरकार के सहयोग से संचालित है जिनमें ब्लॉक रिसोर्स पर्सन, संकुल रिसोर्स पर्सन के 955 पद है और विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए रिसोर्स पर्सन 161 लेखाकार के 363 पद भरे जाने है इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया गतिमान है।