मौसम संबंधित बड़ा अपडेट:- राज्य में आगामी चार दिनों तक ऐसा रहेगा मौसम…….. पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में वर्षा का इंतजार करते-करते लोग थक गए हैं मगर अभी तक बारिश के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। राज्य में सूखी ठंड जारी है और मैदानी क्षेत्रों में कोहरा तथा पर्वतीय क्षेत्र में हिमालय की तरफ से आ रही बर्फीली हवाओं ने ठंड और अधिक बढ़ा दी है। चम्पावत व अल्मोड़ा में तापमान एक बार फिर से शून्य से नीचे पहुंच चुका है। अल्मोड़ा में पारा – 2.1डिग्री रहा वहीं दूसरी तरफ कोहरे के कारण मैदानी क्षेत्र का तापमान भी काफी कम हो चुका है।

उत्तराखंड समेत पूरे उत्तर भारत में आगामी चार दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है और कोई बड़ा परिवर्तन मौसम में इस दौरान नहीं होगा हालांकि कोहरे और पाले के कारण ठंड बरकरार रहेगी। पहाड़ों पर तेजी से दो कमजोर पश्चिमी विक्षोंभ गुजरेंगे और इनका असर केवल ऊंचे पहाड़ियों पर होगा निचली पहाड़ियों पर आगामी एक सप्ताह तक बारिश की कोई भी संभावना नहीं है। सुबह- शाम सूखी ठंड के आगोश में राज्य रहेगा और बारिश नहीं होगी। बता दें कि बारिश के लिए राज्य में लंबा इंतजार करना पड़ सकता है वही मौसम विज्ञान केंद्र ने भी आगामी चार दिन तक मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है। इसके अलावा मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि 25 जनवरी तक दो पश्चिमी विक्षोभ की संभावना है।